लोहाघाट: हाईस्कूल के शिक्षक की हार्टअटैक से हुई मौत, परिवार में कोहराम, पत्नी हुई बेसुध
चम्पावत जनपद के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत रौसाल क्षेत्र के दसलेख हाईस्कूल के शिक्षक अरविंद वाजपेई ( 42) की हार्टअटैक से मौत हो गई। मृतक लोहाघाट में पुल्ला रोड पर सेरी गैर में किराए पर परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए। अस्पताल में ही शिक्षक चक्कर खाकर गिर पड़े। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय चम्पावत के लिए रेफर कर दिया। पीएलबी राजीव मुरारी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने शिक्षक बाजपेई को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक अरविंद वाजपेई के निधन से शिक्षा विभाग व दसलेख क्षेत्र में शोक छा गया है। मालूम हो कि शिक्षक वाजपेई अपने व्यवहार से पूरे दसलेख क्षेत्र व विद्यालय में काफी लोकप्रिय थे।
अरविंद वाजपेई गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग रहने वाले थे। उनका एक 10 वर्षीय बेटा है। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी बेसुध पड़ी है। वाजपेई के निधन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, बीइओ भानु प्रताप कुशवाहा, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन अध्यक्ष रमेश देव, पान सिंह चमलेगी, नरेंद्र अधिकारी, निर्मला मुरारी, भगवती प्रसाद पंत, दीपा टम्टा, जीवन सिंह मेहता, चंद्र किशोर पांडे, लक्ष्मण सिंह मेहता, नागेंद्र जोशी, आरपी कालाकोटी सहित समस्त शिक्षकों व जिला कराटे एसोसिएशन ने शोक जताया है।