चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : किरायेदारों का सत्यापन न कराना मकान मालिकों को पड़ा भारी, पुलिस ने 20 हजार का चालान काटा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने दो मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये का चालान काटा है।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में बाहरी व्यक्तियों / किराएदारों / घरेलू नौकरों के सत्यापन के संबंध में लोहाघाट नगर में सत्यापन अभियान चलाया गया। एसएचओ अशोक कुमार ने बताया अभियान के दौरान 14 नवंबर को निसार खान (निस्सू) पुत्र वजीर खान निवासी बजरंगबली वार्ड लोहाघाट तथा आज 15 नवंबर को खीम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बाग मंदिर प्रेम नगर लोहाघाट का अपने किरायेदार का सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किये गये। एसएचओ अशोक कुमार ने कहा अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त भवन स्वामी व व्यापारियों से बिना सत्यापन के किरायेदार और नौकर न रखने की अपील की है। साथ ही नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।