लोहाघाट : पुलिस ने नशे में वाहन में चला रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
लोहाघाट। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज किया है।
पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK04AK/2197 ऑल्टो को चेक किया। बताया गया है कि वाहन चालक घनश्याम भट्ट पुत्र स्व. अम्बा दत्त भट्ट निवासी लोहाघाट को शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। चालक के बार ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी नहीं था। पुलिस ने वाहन चालक का मौके से ही चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जिसमें वाहन चालक के शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। वाहन को नियमनुसार मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार(Arrest) किया गया। एसओ मनीष खत्री ने कहा है कि मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लोहाघाट द्वारा सख्त कार्रवाई निरंतर प्रचलित है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमंत कठैत, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल ललित रावल कांस्टेबल अशोक पुरी शामिल थे।