लोहाघाट : लाखों के जेवर व दो बच्चों संग फरार हुई महिला को पुलिस ने प्रेमी संग मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार!

पूर्व सैनिक की बहू के जेवरात व दो बच्चों संग फरार होने के मामले में लोहाघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने प्रेम नगर क्षेत्र से फरार हुई महिला को उसके प्रेमी के साथ मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई के बाद महिला व उसके प्रेमी को लोहाघाट लाने की तैयारी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि देर रात या कल तक पुलिस महिला को लोहाघाट ले आएगी। महिला के परिजनों के मुताबिक महिला घर से 52 तोला सोना नकदी व अपने दो बच्चों संग फरार हुई थी। वहीं महिला व बच्चों के सकुशल बरामद होने पर लोहाघाट पुलिस ने राहत की सांस ली है। क्योंकि महिला उसके दो बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस पर जनता का भारी दबाव था। बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी उसे लेने के लिए टनकपुर तक आया था। प्रेमी मध्यप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। पूरे मामले का खुलासा महिला व उसके प्रेमी के लोहाघाट पहुंचने के बाद ही हो सकेगा।

