जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट पुलिस ने डीजे संचालक का किया चालान, शादी समारोह में बजाया जा रहा था डीजे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने शादी समारोह में नियमों कि अवहेलना करते हुए डीजे बजाने पर डीजे संचालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही शादी समारोह में उपस्थित लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक कर मास्क वितरित किए गए। एसपी लोकेश्वर सिंह ने जनपद चम्पावत में कोविड 19 के नियमों का पालन कराने तथा शादी विवाह में डीजे व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नहीं बजाएं जाने को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। सोमवार की रात लोहाघाट के शेरीगैर में आयोजित एक विवाह समारोह में लोगों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन कर डीजे बजाया जा रहा था। सूचना पर एसआई हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम शादी समारोह में पहुंची और लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक कर डीजे बंद करवाया। साथ ही डीजे संचालक के विरुद्ध कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस ने सभी लोगों को कोविड नियमों के बारे में शासन-प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों के बारे में जागरूक कर नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने बगैर मास्क बारात में शामिल लोगों को मास्क भी वितरित किए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड