लोहाघाट : एनएच के हॉटमिक्स कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
एनएच की ओर से लोहाघाट नगर के पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में किए जा रहे हॉटमिक्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन कर मानकों के अनुरूप हॉटमिक्स करने की मांग की। मानकों की अनदेखी करने पर एनएच के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों ने पिथौरागढ़ मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास घटिया हॉटमिक्स कार्य के विरोध में एनएच के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं का कहना था कि करीब दो माह पूर्व एनएच ने सड़क पर हॉटमिक्टस किया, लेकिन कई जगह हॉटमिक्स की गुणवत्ता सही न होने पर वह उखड़ रहा है। लोगों ने कहा कि हॉटमिक्स की मोटाई भी कई जगह कम है। उन्होंने एनएच से दोबारा हॉटमिक्स करने की मांग उठाई। मांग पूरी न होने की आंदोलन की चेतावनी दी।
एनएच के अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि हॉटमिक्स कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में जहां पर कमियां पाई जाएंगी उसे ठीक करवाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गड़केाटी, सतीश पांडेय, विवेक ओली, दीपक साह, अनिल देव, देव सिंह धौनी आदि व्यापारी और जन प्रतिनिधि शामिल रहे।