नवीनतमलोहाघाट / आस-पासहादसा

लोहाघाट : एनएच के ट्रीटमेंट में लगे दो मजदूर पहाड़ी से गिरे, एक रेफर

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। आल वैदर रोड पर मरम्मत का कार्य कर रहे दो मजदूर पहाड़ी से गिर गए। जिससे वे चोटिल हो गए। हादसा लोहाघाट-घाट के बीच बापरू के समीप हुआ है। दोनों मजदूरों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से चोटिल हुए एक मजदूर को चम्पावत जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा हैकि ट्रीटमेंट का कार्य सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा की ओर से कराया जा रहा है।

मालूम हो कि एनएच पर कई जगह पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है। गुरूवार की शाम को बापरू में ट्रीटमेंट कार्य के दौरान जाली खींचने के दौरान एकाएक रस्सा टूट गया। मौके पर दस मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूर करीब 30 फीट ऊंचाई से गिर गए। पश्चिमी बंगाल के मोहम्मद सद्दाम और हकीम उल्लाह जख्मी हो गए। दोनों घायलों को आनन फानन में पास में होटल संचालक योगेश कुंवर और काम करा रही कंपनी के कर्मी कुलदीप उप जिला अस्पताल लाए। डॉ. मानसी ने बताया कि दोनों मजदूरों को काफी चोटें आई हैं। सिर में चोट लगने से हकीम उल्लाह को प्राथमिक इलाज के बाद चम्पावत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Ad