लोहाघाट # वन-वे नियमों का कड़ाई से पालन न कराने पर एसडीएम नाराज

लोहाघाट। नगर में बनाई गई वन-वे व्यवस्था का पुलिस सख्ती से पालन नहीं करवा सकी है। इस पर एसडीएम केएन गोस्वामी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने नियम विरुद्ध संचालित वाहनों को लौटाकर पुलिस को वन वे नियम का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम केएन गोस्वामी ने सोमवार को डाकबंगला रोड पर वन-वे नियम के अनुपालन का निरीक्षण किया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर कुछ वाहन मीना बाजार से होकर स्टेशन बाजार की ओर आ रहे थे। एसडीएम ने इन वाहनों को रुकवाया और चालकों को चेतावनी देकर निर्धारित रूट से वापस भिजवाया। एसडीएम के निर्देशानुसार वाहन वीर कालू सिंह माहरा चौक, मीना बाजार, हथरंगिया होकर जयंती भवन जाएंगे। चांदमारी, पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड होकर वापस आएंगे। उनका कहना था कि लोगों की सहूलियत और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर के आंतरिक मार्ग पर वन-वे लागू करवाया गया था, लेकिन अब भी कुछ वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कतें हो रहीं हैं। जाम भी लग रहा है। एसडीएम ने एसओ जसवीर सिंह चौहान को वन-वे नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

