चंपावतधर्मलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। बिशुंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। इससे पहले महिलाओं ने करीब तीन किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकाली। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा नौ दिनों तक चलेगी।

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने कुमाऊंनी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर मां कड़ाई देवी मंदिर से भगवती मंदिर टाक करायत तथा टाक करायत से मां कड़ाई देवी मंदिर तक मां के जयकारों के साथ करीब तीन किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया। कड़ाई देवी मंदिर में पंडित ललित चौबे ने गणेश पूजन, कलश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान व पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजा में मुख्य यजमान जीत सिंह महरा व उनकी पत्नी हीरा देवी बैठीं। दोपहर बाद कथावाचक पंडित ललित पाठक ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। बताया गया है कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 21 मई से लेकर 29 मई तक होगा। 29 मई को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही कथा का पारायण किया जाएगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित करने का आह्वान किया है। कथा के आयोजन में बिशुंग व सुई क्षेत्र के समस्त ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं। कथा के शुभारंभ अवसर पर नीरज करायत, डॉ. महेश ढेक, नितिन मुरारी, सतीश मेहरा, इंद्र ढेक, जगदीश पुजारी, भुवन मेहरा, विकास मेहरा, पप्पू मेहरा, आनंद सिंह, कैलाश मेहरा, नितिन करायत आदि मौजूद रहे।