जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट: देवीधार महोत्सव के रजत जयंती में शुरू हुई स्कूली बच्चों की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र के मां भगवती देवीधार में चल रहे 25वें देवीधार महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को शैक्षिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं पहुंच रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पौधरोपण भी किया गया।

देवीधार महोत्सव में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक व अन्य अतिथि।

गुरुवार को महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता और शिक्षक नरेश राय के संचालन में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक ने शैक्षिक मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस दौरान देवीधार विकास समिति की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र ढेक शाहिद समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय, जीवन मेहता एवं राकेश मेहता द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव के कारण यहां काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व फुटबॉलर प्रहलाद सिंह मेहता व रमेश सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने कहा महोत्सव का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी परंपराओं से रूबरू कराना व क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।

देवीधार महोत्सव में पौधारोपण करते अतिथिगण।

महोत्सव के दूसरे दिन बाल कवि सम्मेलन, कैरम, कुर्सी दौड़, वाॅलीबाल, फुटबाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीडीओ एसके सिंह, आईटीबीपी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, रेंजर दीप जोशी, समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग की ओर से दिए फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रमों के दौरान प्रहलाद सिंह मेहता, डॉ. मंजीत सिंह, बीडीओ अशोक अधिकारी, प्रकाश राय, ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, सोनू बिष्ट, शिवराज बिष्ट, सुभाष बगौली, महेंद्र ढेक, डीडी पांडेय, गिरीश राय, मदन राम, भैरव दत्त राय, प्रकाश मेहता, नरेश बिष्ट, रमेश बिष्ट, मुकेश साह, भूपेश देव, अनिरुद्ध मेहता आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर आयोजित बालिका जूनियर वर्ग की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जिया जोशी, वैशाली सुतेड़ी, यामिनी बोहरा, प्राथमिक वर्ग बालिका में लक्षिता गहतोड़ी, दिव्यांशी राय, सौम्या राय, प्राथमिक बालक वर्ग में मयंक सुतेड़ी, दिव्यांशु बिष्ट और सिद्धांत जोशी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

वीडीओ अशोक अधिकारी, रेंजर दीपचंद जोशी, महेंद्र ढेक, डीडी पांडे, गिरीश राय, मदन राम, सोनू बिष्ट, भारत राय, शिवराज सिंह बिष्ट, प्रकाश मेहता, प्रकाश राय, नरेश बिष्ट, आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। भूपेश देव के संयोजन में विभिन्न विद्यालयों के बाल कवियों ने अपनी मनमोहक रचनाओं से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी इस कार्यक्रम में मनोज पांडे एवं जीवन तिवारी ने भी सहयोग किया महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई है। यहां अनिरुद्ध मेहता, जयवर्धन तथा भैरव बिष्ट द्वारा कैरम प्रतियोगिता, मुकेश शाह, दीपक मेहता, विमल मेहता द्वारा अन्डर 14 बच्चों की फुटबॉल प्रतियोगिता, ग्राम प्रधान जितेंद्र, विवेक राय, नीरज राय द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से यहां जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. मंजीत सिंह व फार्मासिस्ट सुरेश जोशी द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उन्हें दवा दी गई। कुर्सी दौड़ में कमल राय एवं ललित तिवारी ने सहयोग किया।

Ad