जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन में अचानक उठा धुंआ, मचा हड़कंप, डर के मारे सड़क पर भागने लगे लोग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। पिथौरागढ़ की ओर रसोई गैस ले जा रहे इंडेन गैस के वाहन में लोहाघाट स्टेशन बाजार में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते वाहन से धुंए का गुबार उठ गया। धुंआ देखते ही बाजार के व्यापारियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। मंगलवार को शाम को हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ रसोई गैस ले जा रहे वाहन यूके 04 सीबी 3553 में लोहाघाट के स्टेशन बाजार में पहुंचते ही अचानक खराबी आ गई। इससे वाहन में चिंगारियां और धुआं उठने लगा। वाहन से धुआं उठते देखकर जहां व्यापारी अपनी दुकानों से भागने लगे वहीं यात्रियों ने भी दौड़ लगा दी। गैस वाहन से धुआं उठता देख चालक ने बीच सड़क पर वाहन को खड़ा कर दिया। काफी देर तक बीच सड़क पर जाम लग गया। वाहन चालक ने हिम्मत दिखाते हुए केबिन खोलकर देखा वाहन का टर्बो पाइप फटा हुआ था। इससे धुआं आ रहा था। इसके बाद चालक टर्बो पाइप को ठीक कर वाहन को ले गया। तब जाकर व्यापारियों और लोगों ने राहत की सांस ली।