जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : लगातार गिर रहे देवदार के पेड़ों से मीट मार्केट के व्यापारी दहशत में, निस्तारण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। नगर की मीट मार्केट में लगातार गिर रहे देवदार के पेड़ों के चलते व्यापारी दहशत में हैं। आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से खतरा बने पेड़ों के निस्तारण की मांग की है।

मीट मार्केट में व्यापारियों, महिलाओं और बच्चों ने खतरा बने देवदार के पेड़ों के निस्तारण की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के वक्त हमेशा उनकी दुकानों और भवनों को खतरा बना रहता है। पूर्व में भी भारी बारिश के कारण कई देवदार के पेड़ मीट मार्केट में गिरे थे। इससे दुकानों को खासा नुकसान पहुंचा। कई लोग बाल- बाल बच गए थे। लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को आए तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से उनके भवनों और दुकानों में देवदार के पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने प्रशासन से जल्द पेड़ों के निस्तारण की मांग उठाई है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, हरचरण, संतोष, सैफी खान, जहिर कुरैशी, मनीष, सतीश, दिनेश, अंकित, गीता, गंगा नाथ, जुनैद यारखां आदि शामिल रहे।