चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा में वैभव ने प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड लोअर पीसीएस की कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा में वैभव कांडपाल ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए लोहाघाट क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वैभव की प्रारंभिक परीक्षा लोहाघाट शिशु मंदिर से प्रारंभ होते हुए विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में कक्षा दसवीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक के साथ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 7 वां स्थान एवं 12वीं की परीक्षा 93.4 प्रतिशत अंक के साथ विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से पास करते हुए उत्तराखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कर क्षेत्र को गौरवनित किया था। वैभव की मां लीला कांडपाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट एवं पिता राजेंद्र प्रसाद कुमाऊं मंडल विकास निगम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वैभव कांडपाल की उपलब्धि पर पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष नर्मल महारा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, बाल संरक्षण समिति के सदस्य राजेंद्र गड़कोटी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Ad