सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समित ने शुरू किया बेमियाद धरना
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर के लिए प्रस्तावित सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने गुरुवार एक मई से एसडीएम कोर्ट परिसर में धरना शुरू कर दिया है। लोगों ने शासन प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विकराल हो रही पेयजल समस्या का समाधान बिना लिफ्ट योजना के संभव नहीं है। वर्षों से नगर के लोग सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग कर रहे हैं। कई बार डीपीआर तैयार होने के बाद भी योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा रहा है। नगर के लिए बनी पेयजल योजनाओं से लोगों को पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। नागरिकों को अक्कल धारे, मोडेक्स हैंडपंप और सोलर हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। नलों में तीसरे और चौथे दिन पानी आ रहा है। नौबत यहां तक आ गई है कि लोग लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हो गए हैं।
लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरयू लिफ्ट योजना का निर्माण करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक योजना की डीपीआर का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने जल्द से जल्द योजना की डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। योजना बनने तक नगर क्षेत्र में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग उठाई। ऐलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, प्रह्लाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेंद्र राय, डीडी पांडेय, रंजीत सिंह अधिकारी, कैप्टन आरएस देव, कैलाश देव, राजकिशोर साह, राजू पुनेठा, दीपक साह, अजय गोरखा, मनीष ढेक, अनंत साह, लोकेश पांडेय, महेंद्र सिंह, रमेश सिंह बिष्ट, गोपाल कनौजिया, हयात सिंह, सुशीला बोहरा, सीता गहतोड़ी, उषा अधिकारी, ममता ढेक, उमा ढेक, सबर जान, परवीन आदि शामिल रहीं।
