नवीनतमराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव : कन्हैया कुमार के ‘सारथी’ बने पायलट, सीपी जोशी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव के रण में तीन चरण का चुनाव हो चुका है। अब अगले चार चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में राजस्थान के दो दिग्गज नेताओं को दिल्ली की दो अहम सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, दिल्ली की हॉट सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ऑब्जर्वर बनाया है। जबकि दिल्ली की एक और चर्चित चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉ. सीपी जोशी को ऑब्जर्वर बनाया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला मनोज तिवारी से है, जबकि चांदनी चौक से कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से है। सचिन पायलट और सीपी जोशी इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रबंधन और प्रचार अभियान का जिम्मा संभालेंगे। दिल्ली की दो चर्चित सीटों पर ऑब्जर्वर बनाए गए सचिन पायलट और डॉ. सीपी जोशी को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है। सचिन पायलट राजस्थान की कई लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव भी हैं। उन्होंने देश के कई अन्य प्रदेशों में भी चुनावी रैलियां और रोड शो किए हैं। जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी खुद राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से चुनाव लड़े हैं।

Ad