जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

…लो जी हो गई मतदान की शुरूआत! होम वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का हुआ आगाज, 34 पोलिंग पार्टियां हुई घर घर रवाना, मतदाताओं को कराया मतदान

ख़बर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सोमवार को मतदान करने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता।

चम्पावत। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत घर घर मतदान के लिए सोमवार को जनपद से कुल 34 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। जनपद चम्पावत की दोनों विधानसभा में 56 दिव्यांग और 243 बुजुर्ग सहित कुल 299 मतदाता हैं। बताया गया कि 54 लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 211 बुजुर्ग (85 प्लस) मतदाताओं में से 100 मतदाताओं के घर तथा 17 दिव्यांग मतदाताओं में से 11 मतदाताओं के घर पोलिंग पार्टियां गईं, जिनमें से 93 बुजुर्ग तथा 11 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 55 चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में 32 बुजुर्ग (85 प्लस) मतदाताओं में से 31 तथा 39 दिव्यांग मतदाताओं में से 39 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग के लिए लोहाघाट विधानसभा में 26 तथा चम्पावत विधानसभा के लिए 08 समेत कुल 34 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी गई हैं। किसी कारण से जो मतदाता मतदान से छूट गए हैं, उन्हें 09 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। घर घर मतदान प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया। मतदान की गोपनीयता बनाई रखी और वीडियोग्राफी करवाई गई।

Ad