उत्तराखण्ड

प्रेमी युगल ने उठा लिया आत्मघाती कदम, प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। परिवार वालों ने जब प्यार के रिश्ते को मंजूर नहीं किया तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जीवन समाप्त कर ली। दोनों की प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हृदयविदारक घटना हैड़ाखान क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार हैड़ाखान के सिवाड़ गांव में रहने वाले राम सिंह (31) पुत्र गणेश सिंह गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करता है। उसका गांव में ही रहने वाली अनीता (18) पुत्र लक्ष्मण के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिवस दोनों गांव के पास बनी एक झोपड़ीनुमा ढाबे के पास आए और परिजनों को मनाने का प्रयास किया। जब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनाने से इंकार कर दिया तो उन्होंने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों की मौत से गांव में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक, एसआई मनोहर जोशी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड