चंपावत

गोल्ज्यू महोत्सव में हुआ लकी ड्रा का आयोजन, कार्तिक ने स्कूटी व रेखा ने जीती एलईडी टीवी

Ad
ख़बर शेयर करें -
गोल्ज्यू महोत्सव में आयोजित लकी ड्रा की द्वितीय पुरस्कार विजेता रेखा भट्ट को एलईडी टीवी प्रदान करते पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा।

चम्पावत। गोल्ज्यू महोत्सव के समापन अवसर पर आज सोमवार को लकी ड्रा खोला गया। प्रथम पुरस्कार स्कूटी के विजेता त्यारकुड़ा के रहने वाले कार्तिक तिवारी बने हैं। द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीवी फॉरेस्ट कालौनी की रेखा भट्ट ने जीता है। वहीं तीसरा ईनाम रेफ्रीजरेटर खटकना पुल के कार्तिक कुंवर का निकला है। चौथे पुरस्कार होम थियेटर के विजेता नदोला के युगल किशोर रहे। पांचवां पुरस्कार गैस चूल्हा गुप्ता टैंट हाउस वाले का खुला है। छठे पुरस्कार के रूप में दो मिक्सर ग्राइंडर रखे गए थे, जिनको गल्लागांव के कमल व खड़ी बाजार के धीरू ने जीता है। सांतवा पुरस्कार तीन प्योरेट यानी कि वॉटर प्यूरीफायर बैल्टाक के तरुण चौधरी, छतार की दीया जोशी व त्यारकुड़ा के प्रदीप तिवारी ने जीता है। आठवां पुरस्कार के रूप में तीन इंडक्शन चूल्हे तल्ली मादली के शंकर सिंह खाती, टनकपुर की श्रेया गड़कोटी व छतार के श्री राम ने जीते हैं। नवें पुरस्कार के रूप में चार प्रेस लवकुश कुमार चम्पावत, पुपित चौधरी बैल्टाक चम्पावत, योगेश जोशी त्यारकुड़ा व अंगद चम्पावत के नाम खुले हैं। दसवां पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिल केटल दीपक जोशी चम्पावत, राहुल सिंह कठायत चौड़ा चनौला, कमल चंद दुधपोखरा व तनुज बिष्ट मल्लीहाट चम्पावत के नाम खुला। ग्यारहवां पुरस्कार के रूप में हॉटकेस गिरीश गड़कोटी ज्ञाली सेरान, सुरेश चंद्र पांडेय कनलगांव, आशा बिष्ट जूप, मोबाइल नंबर 9997713143, दिव्यांशी जोशी तहसील, हेम तिवारी त्यारकुड़ा, मिताली चौधरी बैल्टाक, कशिश बोहरा खूना, नंदन तड़ागी भैरवां व अंजलि सिंह सिंटाक ने जीता है। विजेताओं को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान डॉ.बीसी जोशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad