चम्पावत में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ, स्कूली बच्चों की झांकियों ने सभी का मन मोहा
चम्पावत में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। महिलाओं ने कलश यात्रा और स्कूली बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकालीं। महिलाओं ने ओ नंदा सुनंदा तू दैणी है जाए… गीत के साथ माता रानी की स्तुति की। इससे पूर्व धार्मिक अनुष्ठान के बीच सीहॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल, डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी देवेंद्र पींचा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। धार्मिक अनुष्ठान से चम्पा नगरी गुंजायमान हो उठी।
चम्पावत में शुक्रवार को सात दिनी नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बालेश्वर मंदिर परिसर में गणेश पूजा, मातृका पूजन, नवग्रह, वास्तु, क्षेत्रपाल और 64 योगिनी पूजन किया गया। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। देवीलाल वर्मा, एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, महेंद्र सिंह, निर्मल पुनेठा यजमान रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां नंदा सुनंदा महोत्सव को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में मील का पत्थर बताया। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जबकि विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन, एशियन एकेडमी, शिशु मंदिर, एंजल्स एकेडमी, यूनिवर्सल, सनसाइन, एपेक्स, जीजीआईसी, जीआईसी, आल्मा मैटर, आनंद बाल विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली। झांकी बालेश्वर मंदिर से शुरू होकर तल्लीहाट, भैरवा, खेतीखान तिराहा, मोटर स्टेशन, खड़ी बाजार से वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। झांकी के दौरान बच्चों ने तमाम देवी देवताओं के वेश धरे हुए थे। अल्मोड़ा से आए बोहरा एंड ग्रुप ने छोलिया नृत्य पेश किया।