लोहाघाट: भारतीय सेना में तैनात सुई गांव के जेसीओ की पटना में हुई मौत क्षेत्र में शोक की लहर
लोहाघाट। क्षेत्र के ग्राम सुई (चौबे गांव) के भारतीय सेना के कुमाऊ स्कॉट के जेसीओ त्रिभुवन चौबे (47)की बीमारी के चलते पटना के अस्पताल में मौत हो गई। उनकी मौत से उनके पैतृक गांव सुई व पूरे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सुई गांव के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया है कि शनिवार तड़के लगभग 3:00 बजे के आसपास पटना के अस्पताल में जेसीओ त्रिभुवन चौबे ने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। ग्राम प्रधान चौबे ने बताया उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव सुई (चौबे गांव) पहुंचेगा तथा उनकी अंत्येष्टि पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट में की जाएगी। जेसीओ त्रिभुवन चौबे इस समय पटना में एनसीसी में बतौर इंस्टेक्टर तैनात थे। उनकी गिनती कुमाऊं स्कॉट के काफी ईमानदार व सख्त अधिकारी के तौर पर होती थी।