जनपद चम्पावतटनकपुर

तीन माह चला मां पूर्णागिरि मेला हुआ संपन्न, 35 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ख़बर शेयर करें -

मां पूर्णागिरि धाम में होने वाले विकास कार्यों को लेकर शासन को डीपीआर भेजेगा मेला प्रशासन

मां पूर्णागिरि मेले के समापन अवसर पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को स्मृति चिन्ह भेंट करते मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी।

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 15 जून को विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह ठूलीगाड़ में आयोजित किया गया। उप जिलाधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया एवं मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समापन कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि मेला सरकारी तौर पर संपन्न हो गया है, लेकिन मां पूर्णागिरि धाम में दर्शनाथी अभी भी पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप में रखा गया है। इसके साथ ही यातायात एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में मेला वालंटियर एवं सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पर्यावरण मित्र की भी तैनाती रखी गई है।
बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में स्थाई टीन शेड के लिए 10 लाख रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि धाम में विकास कार्य की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजे जाने को कहा है। जिसमें मां पूर्णागिरि धाम में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरस्त करने के लिए धाम क्षेत्र में अस्पताल निर्माण एवं संस्कृत विद्यालय की बात भी डीपीआर के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। कुछ समय बाद से सभी व्यवस्थाओं को तीन माह की जगह पूरे वर्ष भर जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है।
एसडीएम ने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं, वन विभाग, मेला वालंटियर एवं पर्यावरण मित्रों सहित संबंधित विभागों के कर्मचारियों का सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए आभार प्रकट यिा गया। साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में 35 लाख श्रद्धालु आए। मेले का शुभारंभ 19 मार्च को हुआ था और मेला 89 दिन चला। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, ​सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, भाजपा नेता हरीश भट्ट, जिला पंचायत एएमए भगवत पाटनी, बूम रेंजर गुलजार हुसैन, उप निरीक्षक देवेन्द्र मनराल, हरीश प्रसाद, ब्रजमोहन भट्ट, जिला पंचायत के हितेश जोशी, विजय उप्रेती, मोहन पांडे, नेत्रबल्लभ तिवारी, जल संस्थान जेई हेमन्त फुलारा, बिजली विभाग के पवन भट्ट, स्वास्थ्य विभाग के सुरेश कश्यप, मान सिंह, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad