मां पूर्णागिरि मेला # मेला संचालन समिति ने खोला यात्री सहायता केंद्र, वालंटियर तैनात
टनकपुर। श्री मां पूर्णागिरि धाम में चल रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला संचालन समिति ने यात्री सहायता केंद्र खोला है। इस बार मेला होली के द्वितीय दिवस 19 मार्च से शुरू हुआ है। मेले में प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना के चलते मेला संचालित नहीं हो सका था। इस वर्ष मेले में खासी भीड़ उमड़ रही है। मां पूर्णागिरि मेले का संचालन अन्य वर्षों से बेहतर हो और श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिल सकें, इसलिए एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी लगातार मेला संचालन समिति के साथ मिलकर मेला व्यवस्थाओं को लेकर नित नए निर्णय ले रहे हैं। साथ ही उन्हें धरातल पर उतारने का भी कार्य कर रहे हैं। मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए व दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मेला संचालन समिति द्वारा मेला क्षेत्र बूम, ठुलीगाड़, भैरव मंदिर में यात्री सहायता केंद्र खोले हैं। जिनमें वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है। इन केंद्रों पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में होने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा। उसी के साथ साथ मेला क्षेत्र में अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मेला दर्शनार्थियों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। वहीं दर्शनार्थियों को मेला क्षेत्र में हो रही दिक्कतों के लिए शिकायत प्रकोष्ठ भी बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से मेले में प्रत्येक श्रद्धालु अपनी शिकायत मेला संचालन समिति तक पहुंचा सके। प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी तत्काल किया जा रहा है। वहीं परिवार के परिजनों से मिले क्षेत्र में बिछुड़ जाने वाले बच्चों या बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाए जाने का भी जिम्मा मेला संचालन समिति की ओर से तैनात वॉलिंटियर्स के द्वारा किया जा रहा है। यात्री सहायता केंद्र एक पुरुष और एक महिला वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है।