मां पूर्णागिरी मंदिर # एक मई से रात्रि में नहीं हो सकेंगे माता रानी के दर्शन
टनकपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर समिति अब पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं के रात्रि दर्शन पर पाबंदियां लगाने की तैयारी कर रही है। एक मई से पूर्णागिरि मंदिर में श्रद्धालु रात के वक्त माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे। टनकपुर क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण आए दिन पूर्णागिरि मेला बंद करने की चर्चाएं सामने आ रही हैं। एक ओर जहां जिला प्रशासन मंदिर बंद करने को लेकर सकारात्मक निर्णय लेने में हिचक रहा है। वहीं, मंदिर समिति सरकारी मेले के समापन होने का इंतजार कर रही है। नवरात्रों के दौरान भी पूर्णागिरि मेला क्षेत्र से लगे गांव के लोगों ने मेले को कुछ समय के लिए बंद करने की मांग उठाई थी, लेकिन अब तक मंदिर को बंद नहीं किया गया है। हर रोज 200 से 300 लोग माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग ना तो निगेटिव रिपोर्ट साथ में ला रहे हैं और ना ही जांच करा रहे हैं। पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालु टनकपुर में संक्रमण के फैलाने की प्रमुख वजह के रूप में उभरकर सामने आए हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि सरकारी मेले की अवधि दो दिन और बच गई है। उन्होंने कहा कि 1 मई से पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं के रात्रि दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। कहा कि अगर प्रशासन तीन मई के बाद मंदिर को लेकर निर्णय नहीं लेता है तो फिर समिति आपस में बैठक कर मंदिर को अगले एक माह तक बंद करने पर विचार करेगी।