चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जिले में नहीं चल सका ‘मैजिक’, ब्लाक प्रमुखों ने कूड़ा गाड़ी की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जनपद के चारों ब्लॉक प्रमुखों ने स्वजल परियोजना के तहत दिए गए कूड़ा वाहनों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वाहन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की बात कहते हुए बेहतर गुणवत्ता के वाहन देने की मांग की है।

चम्पावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, पाटी की सुमनलता और लोहाघाट की नेहा ढेक ने डीएम को पत्र भेजकर कूड़ा वाहन को बदलने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुखों का कहना है कि सभी विकास खंडों को जून महीने में एमएचजीपी स्वजल परियोजना चम्पावत के तहत एक-एक कूड़ा वाहन मिले थे, लेकिन यह पहाड़ी इलाकों में काम नहीं कर पा रहे हैं। प्रमुखों का कहना है कि विकास खंड के दूर दराज के ग्रामों में यह वाहन उबड़ खाबड़ मार्ग में ठप हो जा रहे हैं। इंजन की क्षमता कम होने की वजह से वाहन पहाड़ के लिए सफल नहीं है। ब्लॉक प्रमुखों ने महिंद्रा या अन्य बेहतर कंपनी के वाहन देने की मांग की है।

खबर यह भी है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए आई कूड़ा गाड़ी दगा दे गई हैं। चारों विकासखंडों के लिए आई इन गाडिय़ों ने एक महीने भी साथ नहीं दिया। इन गाडिय़ों के खराब होने से नाराज ब्लॉक प्रमुख संगठन ने प्रशासन को पत्र भेज दूसरे वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। महज एक माह में खराब हुई गाडिय़ों की जांच की भी मांग की गई है।
मालूम हो कि सीएम ​के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जिले के विकासखंड चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी के लिए एक महीना पहले स्वजल परियोजना की ओर से एक-एक कूड़ा वाहन (टाटा मैजिक) भेजा गया था। पहाड़ के उतार-चढ़ाव में इस गाड़ी ने साथ छोड़ दिया। इससे कूड़ा उठना तो दूर ये गाड़ी खुद ही मुसीबत बन गई। इस मामले में परियोजना निदेशक विम्मी जोशी ने कहा है कि कूड़ा वाहन की खराबी की सूचना मुख्यालय भेज दी गई है। जल्द ही तकनीशियन यहां भेजा जा रहा है। इसकी मरम्मत कर इसे चलाया जाएगा।

Ad