चम्पावत-टनकपुर नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे, कई लोग बाल बाल बचे, तस्वीरें देखें
चम्पावत टनकपुर नेशनल हाईवे पर आज दो हादसे देखने को मिले। पहला हादसा अमोड़ी क्षेत्र में हुआ था। जिसमें दो कारें आपस में भिड़ी थीं। मौके पर केवल क्षतिग्रस्त कारें मिलीं। हादसे में कोई चोटिल हुआ या नहीं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं एक हादसा बस्टिया के समीप एक मोड़ पर हुआ था। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में कार सवार परिवार बाल बाल बच गया। उन्होंने परिचय देने से मना कर दिया। बताया कि वे रुड़की से पिथौरागढ़ जा रहे थे। अचानक हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बस्टिया के समीप जिस मोड़ पर आज कार का हादसा हुआ था, बताया जा रहा है वहां कल भी एक जीप हादसाग्रस्त हुई थी। कुछ दिनों पहले भी एक बोलेरो हादसे का शिकार हुई थी। लोगों का कहना है कि एनएच को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बस्टिया के समीप पर इस तरह के हादसे लगातार क्यों हो रहे हैं।