टनकपुर : वन विभाग की शारदा रेंज में बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में खैर व चीड़ फाड़ छिलका बरामद
टनकपुर/चम्पावत। शारदा रेंज में अवैध वन उपज तस्करी पर करारी चोट करते हुए वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी व उपप्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में खैर व चीड़ प्रजाति का फाड़ छिलका बरामद हुआ है।
आमबाग क्षेत्र में स्थित जड़ीबूटी सेंटर पर गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। तलाशी के दौरान छिपाकर रखी गई अवैध वन उपज की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसमें 1340 किलोग्राम खैर फाड़ छिलका तथा 1737 किलोग्राम चीड़ फाड़ छिलका शामिल है। टीम ने मौके से पूरी सामग्री को कब्जे में लेते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की संगत धाराओं में वन अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने स्पष्ट कहा कि रेंज क्षेत्र में अवैध कटान, परिवहन या वन उपज संग्रहण में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार गश्त, छापेमारी और निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग का लक्ष्य केवल तस्करी रोकना नहीं, बल्कि वन क्षेत्र की जैव विविधता को सुरक्षित रखना और वन संसाधनों के सतत प्रबंधन को मजबूत करना है।
इस कार्रवाई में वन दरोगा यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मुनीश राणा, सुनील सिंह, तथा वन आरक्षी मुल्कराज, पूजा, आरती, निकिता, कौशल सहित गश्ती दल के अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि रेंज क्षेत्र में अवैध वन गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

