माणा हिमस्खलन मामला : 47 मजदूर निकाले गए, 8 की खोज जारी, पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर ली पूरी UPDATE, सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे


माणा हिमस्खलन मामला, आज 14 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू, 47 मजदूरों का हुआ अब तक सफल रेस्क्यू, 8 मजदूरों की तलाश तेज, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ले रहे हैं पल-पल की अपडेट।

सीएम धामी के अनुसार आज प्रातः काल दूरभाष के माध्यम से माणा के निकट हुए हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी ली। जिन श्रमिकों को कल बाहर निकाल लिया गया था, उनमें से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजने के लिए एयरलिफ़्ट करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण हेतु चमोली के लिए निकल रहा हूँ। मौसम खुलने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है। प्रभु बदरी विशाल की कृपा एवं बचावकर्मियों के अथक परिश्रम से जल्द से जल्द बर्फ में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
सीएम धामी से पीएम मोदी ने की फोन पर बात
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
