टनकपुर

टनकपुर में अंकिता को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर निकाला गया मार्च, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर मार्च निकाला। इस मौके पर न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई। बाद में एसडीएम के माध्यम से सीएम व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय, कार्की फार्म वैलफेयर सोसाइटी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर पालिका हॉल में अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय व सोसायटी के सदस्यों द्वारा राजकीय महाविद्यालय एवं शहीद विपिन रावत पार्क से मार्च निकाला। जो नगर के मुख्य चौराहे के भ्रमण करते हुए राजकीय महाविद्यालय, पीलीभीत चुंगी में मृतका बालिका अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। वहीं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने और जघन्य अपराधियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर हर्षित शर्मा, नीरज शर्मा, हिमानी, रिया, अभिषेक, सौरभ पांडे, प्रिया पंत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता चंद, सरोज, गोविंदी मेहता, किरण आदि मौजूद रहीं।