उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

देहरादून पहुंचा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। डोडा, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंचा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी ने कैप्टन दीपक सिंह की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन दीपक सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें कैप्टन दीपक सिंह पर गर्व है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड का लाल कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू से वायु मार्ग के माध्यम से गुरुवार को तकरीबन 1 बजे देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शाहिद को श्रद्धांजलि दी। शहीद दीपक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसके बाद शहीद दीपक के पार्थिव शरीर को देहरादून कुआं वाला स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। जहां अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें बीते रोज डोडा आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल कैप्टन दीपक शहीद हो गया था। 25 साल के कैप्टन दीपक सिंह उत्तराखंड के देहरादून जिले का रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसी गोलीबारी में कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुये। बताय जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह को भी एक गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें आर्मी के हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। कैप्टन दीपक साल 2020 में ही सेना में कमीशन हुए थे। कैप्टन दीपक का परिवार देहरादून के रेसकोर्स में रहता है।