चम्पावत : स्वतंत्रता दिवस पर पंचेश्वर के छात्र-छात्राओं को मिली सौगात, अब बस से जाएंगे स्कूल
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट विकास खंड के सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की ओर सौगात मिली है। अब उन्हें रोजाना स्कूल आने जो के लिए करीब 28 किलोमीटर पैदल सफर तय नहीं करना होगा। क्योंकि प्रशासन की ओर से स्कूली बच्चों के लिए बस का प्रबंध कर दिया गया है। जिसका शुभारंभ आज 15 अगस्त पर किया गया।
मालूम हो कि पिछले दिनों छात्र-छात्राओं की स्कूल आने जाने की विकट समस्या को देखते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक ने डीएम नवनीत पांडे से स्कूल वाहन की व्यवस्था करने की मांग की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी है। जिसका आज 15 अगस्त को शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुकंपा और जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे व मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी के कर कमलों से आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचेश्वर से राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक आने जाने के लिए 35 छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से वाहन की सुविधा का शुभारंभ किया। आज पहले दिन सभी बच्चे वाहन में बैठकर स्वतंत्रता दिवस मनाने स्कूल गए। इस दौरान वे बेहद खुश नजर आ रहे थे। बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभिभावकों ने मुख्यमंत्री धामी, जिलाधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक का आभार जताया। इस मौके पर खनन भू वैज्ञानिक डॉ संजय, ग्राम प्रधान खाइकोट गंगा देवी, पूर्व प्रधान आन देव पंत, गणेश सिंह, होशियार सिंह, श्याम पंत, गणेश पंत, खीमानंद, युगल धौनी, देवेंद्र अधिकारी, प्रदीप थ्वाल, भगत अधिकारी, राहुल पांडेय समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।