भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच हुई गोष्ठी, आपसी रिश्ते मजबूत बनाने पर दिया जोर

बनबसा। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर शुक्रवार को सीओ अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पर नियुक्त समस्त सुरक्षा एजेंसियों तथा नेपाल पुलिस के साथ एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली मानव व अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम व अन्य प्रकार की अवैध गतिविधियों/ आवागमन तथा दोनों राष्ट्रों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाए जाने को लेकर संयुक्त गोष्ठी आयोजित की गई।


गोष्ठी के माध्यम से भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाए जाने, दोनों देशों के लोगों के आवागमन को सुगम बनाए जाने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली तस्करी व अनैतिक गतिविधियों की सूचना आपस में साझा करने आदि संबंधों में सहमति बनी। गोष्ठी के उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के तहत सभी को अभियान के बारे में जागरूक किया गया। गोष्ठी में एसएसबी के नागेंद्र सिंह, एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा, कस्टम सुधाकर तिवारी, नेपाल आर्म्ड पुलिस सीओ सुदन आचार्य, निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी एएचटीयू प्रभारी बनबसा, देव सिंह थानाध्यक्ष गड्ढा चौकी, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान, देवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी शारदा बैराज आदि मौजूद रहे।
