चंपावतटनकपुरनवीनतमराजनीति

टनकपुर में युवा कांग्रेस की सदस्यता एवं संगठन चुनाव को लेकर बैठक संपन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -

24 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया

टनकपुर/चम्पावत। युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक चुनावों को लेकर मंगलवार को टनकपुर में एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के सदस्यता पोस्टर का शुभारंभ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कोऑर्डिनेटर मिस बाबुल हसन उपस्थित रहे।

Ad

बाबुल हसन ने बताया कि विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक नया नारा दिया है ‘नेता बनो, नेता चुनो, उत्तराखंड की आवाज बनो’। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवा भी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार युवा कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रहेगी। सदस्यता के लिए जन्मतिथि की कट-ऑफ सीमा 26 अक्टूबर 1989 से 24 अक्टूबर 2007 तक रखी गई है। इस प्रक्रिया में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होगी। मिस हसन ने कहा कि इन चुनावों का उद्देश्य ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाना है।

बैठक की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह बडेला ने की। बैठक में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा, साहिल गिरी, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित चन्द्र, मोहम्मद आदिल, राहुल राज, निवेश तिवारी समेत कई युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।