जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

महिला मंगल दल कालीगूंठ की सदस्याओं ने लधिया व काली के संगम पर चलाया सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। महिला मंगल दल कालीगूंठ पूर्णागिरि के सदस्यों ने लधिया और काली नदी के संगम तट पर वृहद सफाई अभियान चलाया। महिला मंगल दल को सीम से चूका तक की मत्स्य एंग्लिंग बीट भी आवंटित है, जो उनकी आय का प्रमुख स्रोत है। इसके चलते ही महिला मंगल दल की सभी सदस्यों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि वह इस एंग्लिंग बीट में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होने देंगी। सफाई अभियान के दौरान प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन, कांच की बोतलें और अन्य ऐसी सामग्री जिससे जलीय वातावरण प्रदूषित हो सकता है का उन्मूलन किया गया। सफाई अभियान में महिला मंगल दल की अध्यक्ष पूजा, संचालक मंडल से राजेंद्र सिंह, जनपद मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल, चंद्रशेखर गढ़कोटी, अनुज सिंह बोहरा आदि लोग सम्मिलित रहे।

Ad