टनकपुर # रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए अनिवार्य मतदान का दिया संदेश

टनकपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क देहरादून की ओर से पूर्णागिरि देव भूमि उत्थान समिति ने बुधवार को टनकपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नायकगोठ गांव के धामी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कोरोना से बचाव की जानकारी भी दिए जाने के के साथ मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण सावधानी और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया। भारतीय सूचना सेवा के राजेन्द्र मेहता, रत्ना, किशन, योगिता, भवानी आगामी 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अधिक अधिक मतदान की अपील की। मेहता ने कहा कि मतदान में हिस्सा लेना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने चुनाव को युवा पीढ़ी की प्रगति से भी जुड़ा प्रश्न बताते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। संस्कृति विभाग की टीम ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधान भवानी देवी, आभा सिंह, संतोष देवी, विशाल सिंह, विकास धामी सहित कई लोग मौजूद रहे।
