चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, चम्पावत जिले में पांच दिन बंद रहेंगी आंगनबाड़ी केंद्र

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जून से 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, भारी बारिश के साथ ही तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 एवं 27 जून को राज्य में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। साथ ही दक्षिणी.पश्चिमी मानसून के भी अगले 2 दिन में उत्तराखंड पहुचने की संभावना हैं। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चम्पावत के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 दिवसीय (26 जून से 30 जून 2023) अवकाश घोषित किया है।

Ad