मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का तात्कालिक अलर्ट
देहरादून/चम्पावत। अगले 24 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 17.7.2025, 2:17 PM बजे से 18.7.2025, 2:17 PM बजे तक ) जनपद- चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – काशीपुर, रुद्रपुर, मुनस्यारी, जोशीमठ, गंगोत्री, रूड़की, तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश / तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।


