पूर्णागिरि क्षेत्र में मिला अधेड़ का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में भैरव मंदिर के पास स्थित वाहन पार्किंग में 60 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। टनकपुर के मां पूर्णागिरि धाम में आजकल मेले के चलते श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वही बुधवार की रात भैरव मंदिर के समीप वाहन पार्किंग में एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव की सूचना पर पुलिस द्वारा मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। शव को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।


