टनकपुर

टनकपुर के अंकित ने पीलीभीत में जीती 1500 मीटर की दौड़

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यूपी के पीलीभीत में क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत की ओर से आयोजित एथलेटिक्स में नगर के एथलीट अंकित नाथ ने 1500 मीटर दौड़ जीतकर उत्तर प्रदेश में नगर और राज्य का मान बढ़ाया है। अंकित को पुरस्कार में साइकिल दी गई है। टनकपुर लौटने पर शनिवार को स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों और प्रक्षिणार्थियों ने अंकित का स्वागत किया।

कोच मुकेश शर्मा ने बताया कि 31 मई को पीलीभीत में हुई प्रतियोगिता में अंकित के अलावा पवन रैस्वाल ने प्रतिभाग किया था। जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर ओली ने अंकित को शुभकामना दी। स्वागत कार्यक्रम में बाॅक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल कोच पवनेश पाटनी, हॉकी विकास, सूरज पांडेय, क्रिकेट कोच दीपक पचौली, बॉस्केट बाल कोच सुभाष पांडेय, वाॅलीबाल कोच आशा पांडेय, ताइक्वांडो कोच इमरान, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।