अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर टनकपुर में हुआ मिनी मैराथन क्रॉस कंट्री का आयोजन
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-AnandHospital.jpeg)
टनकपुर। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर टनकपुर में मिनी मैराथन क्रॉस कंट्री का आयोजन किया। जिसमें करीब सौ लोगों ने प्रतिभाग किया। पखवाड़े के तहत पुलिस ने ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। एसपी ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-RakeshBohra.jpeg)
![](https://champawatkhabar.comwp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-26-at-17.36.33.jpeg)
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 12 जून से 26 जून तक वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाकर आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। सोमवार 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाना है।
अभियान के तहत एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देशन में जिले के लोगों के साथ ही स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। स्कूली छात्र-छात्रओं के लिए 19 जून से 24 जून तक ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। नशे के विरुद्ध शानदार पोस्टरव पेंटिंग बनाईं व निबन्ध लिखे। पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में गठित कमेठी की ओर से चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे बच्चों को एसपी ने सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के ड्रग्स व उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक भी किया गया।
26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ एसपी देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ टनकपुर गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर द्वारा इस प्रतियोगिता में सहयोग किया गया। प्रतियोगिता 3 वर्गों में पूरी कराई गई। अंडर फोर्टीन बॉयज, ओपन गर्ल्स और बॉयस क्रमशः 05 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता में लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ओपन वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान. ललित सिंह, द्वितीय स्थान पवन रेंशवाल व तृतीय स्थान रामबाबू ने प्राप्त किया। महिला वर्ग प्रथम स्थान अंकिता बोरा, द्वितीय स्थान पायल चंद व तृतीय स्थान अंजलि मौनी ने प्राप्त किया तथा अंडर फोर्टीन पुरुष में प्रथम स्थान मोहित बर्मा, द्वितीय स्थान निवेद टम्टा, तृतीय स्थान शिवम ने प्राप्त किया। पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि हंयाकी कक्षा 10 जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत, द्धितीय स्थान. रेशमा कक्षा नौ राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट व तृतीय स्थान अंशु महर कक्षा आठ मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में मैत्री कार्की कक्षा चार डीएवी लोहाघाट ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को एसपी ने पुरस्कृत किया।
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ShankarPandey.jpeg)
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-MamtaVerma.jpeg)
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-Neema-PooranKathayat.jpeg)
![Ad](https://champawatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-PremaChilkoti.jpeg)