टनकपुर # क्रेशर के आगे धरने पर बैठे खनन कारोबारियों ने नायब तहसीलदार को बैरंग लौटाया


टनकपुर। शारदा स्टोन क्रेशर के सामने धरने पर बैठे खनन व्यवसायियों से वार्ता को नायब तहसीलदार पिंकी आर्या धरना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने धरने पर बैठे खनन व्यवसायियों से बातचीत कर धरना खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन के लिए आ रहे हैं। पूर्णागिरि दर्शन के बाद वे नेपाल स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में दर्शन को जा रहे हैं, पर खनन व्यवसायियों के प्रदर्शन के कारण मार्ग पर जाम लग रहा है। जिस कारण यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नायब तहसीलदार ने श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए खनन व्यवसायियों ने धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन खनन व्यवसायियों ने उनकी एक नहीं सुनी। मालूम हो कि आज सुबह से ही खनन व्यवसायी शारदा स्टोन क्रेशर के बाहर धरने पर बैठे हैं। खनन व्यवसायियों ने क्रेशर मालिक पर पर्याप्त खर्चा ना देने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था बातचीत को पहुंची नायब तहसीलदार ने खनन व्यवसायियों और क्रेशर मालिक दोनों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया। बातचीत के दौरान क्रेशर मालिक ने केवल सौ गाड़ियों को ही पर्याप्त रकम दे पाने में सक्षमता जताई,जिसे मानने से खनन व्यवसायियों ने मना कर दिया। खनन व्यवसायियों का कहना है कि प्रति गाड़ी उनके आठ से साढ़े आठ हजार क्रेशर मालिक पर बनते हैं और वे प्रति गाड़ी साढ़े 4 हजार से पांच हजार देने की मांग कर रहे हैं। जिससे उन्हें गाड़ी चलाने में कोई दिक्कत ना आए।साथ ही मजदूरों को दिहाड़ी देने के लिए भी परेशान ना होना पड़े। नायब तहसीलदार के प्रयासों के बाद भी दोनों पक्षों के मध्य सुलह नहीं हो सकी और नायब तहसीलदार को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। धरना प्रदर्शन करने वालो में अमन ठाकुर ,हयात सिंह,प्रेम, शाहवेज, जगदीश, बंटी, शहराब अली, जावेद, रवि, शहरोज, रहीश, प्रकाश व अन्य वाहन स्वामी शामिल रहे।

