जनपद चम्पावतटनकपुर

28 एकड़ में खनन कवायद एक बार फिर शुरू, ग्रामीण भड़के

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। काफी समय से शांत चल रहा 28 एकड़ खनन का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। प्रशासन ने एक बार फिर से 28 एकड़ में खनन शुरू करने की कवायद शुरू की है। इसको लेकर ग्रामीण भड़क उठे हैं। उन्होंने खनन शुरू करने के प्रयास का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन में जब सब बंद है तो ऐसे में खनन शुरू कराने का क्या औचित्य है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि लगातार बारिश होने के चलते नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में खनन किया जाना गांव के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया। बताया गया कि रीवर ट्रेनिंग के ठेकेदार द्वारा 28 एकड़ तक पहुंचने के लिए रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण मौके पर डटे हुए हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नरेश सकारी, तिलोक सिंह बोहरा, गणेश महर, दीपक सिंह, मान सिंह, राजू सिंह, विनोद आदि शामिल हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड