टनकपुर

शारदा नदी से खनन निकासी का काम शुरू हुआ, एसडीएम कफल्टिया ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम से सोमवार को खनन निकासी शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन किसी भी वाहन के न चलने से निकासी नहीं हो पाई। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने फीता काटकर औपचारिक रूप से खनन निकासी कार्य का शुभारंभ किया। इधर, अब भी कई खामियों के चलते एक सप्ताह से पूर्व शारदा नदी से खनन निकासी कार्य शुरू हो पाना संभव नहीं हो पाएगा। शारदा नदी का जलस्तर कम होने के बाद वन विभाग द्वारा डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में सीमांकन करने के बाद वन विकास निगम खनन प्रभाग द्वारा सोमवार को डाउनस्ट्रीम में खनन का शुभारंभ किया गया।

पहले दिन खनन कार्य शुरू होने के बाद कोई भी वाहन खनन क्षेत्र में नहीं चले। डाउनस्ट्रीम में 4 और उससे सटे कालाझाला क्षेत्र में एक धर्म कांटा स्थापित किया गया है, लेकिन यहां अभी तक कंप्यूटर नहीं लगाए गए हैं। जिससे खनन संबंधी कार्य होने में अड़चनें आ रही हैं। खनन स्वामियों का कहना है कि जब तक सभी धर्म कांटा में कंप्यूटर नहीं लगता और साथ ही रॉयल्टी की दरों में कमी नहीं की जाती है तो वह डाउनस्ट्रीम से खनन कार्य नहीं करेंगे। यहां बता दें कि अक्टूबर माह से डाउनस्ट्रीम में खनन कार्य शुरू होना था, लेकिन शारदा नदी का जलस्तर अधिक होने से खनन निकासी कार्य शुरू नहीं हो पाया। साथ ही शारदा नदी के अप स्टीम में विगत 4 वर्षों से कुछ खामियां होने के कारण खनन निकासी कार्य नहीं हो पा रहा है। जबकि इस संबंध में खनन स्वामियों द्वारा कई बार शासन प्रशासन और वन अधिकारियों को पत्र भेजकर अप स्टीम क्षेत्र से भी खनन निकासी कार्य शुरू किए जाने की पुरजोर वकालत की जाती रही है, लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में खनन कार्य नहीं हो पा रहा है। इस दौरान वन विकास निगम खनन प्रभाग के प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि इस बार फिलहाल उन्हें शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम से 85 हजार घन मीटर की खनन निकासी की अनुमति दी गई है। उद्घाटन मौके पर शारदा वन रेंज के रेंजर महेश सिंह बिष्ट, शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अशोक मुरारी, एनडी जोशी, लक्ष्मण सिंह बोहरा, पिंकी शर्मा मौजूद रहे।