टनकपुर में शारदा नदी से खनन हुआ शुरू, फिलहाल मिली है 85 हजार घनमीटर निकासी की मंजूरी

टनकपुर। शारदा नदी में डाउन स्ट्रीम में बुधवार से खनन कार्य शुरू हो गया है। खनन के पहले दिन 230 वाहनों ने खनन क्षेत्र में प्रवेश किया। खनन का कार्य शुरू होने पर कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। क्रशर स्वामी अनुज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने खनन सामग्री लेना शुरू कर दिया है। वन निगम के सेक्शन अधिकारी तारा दत्त लटवाल ने बताया कि फिलहाल 85 हजार घनमीटर निकासी की मंजूरी दे दी गई है। बाद में देहरादून से मृदा एवं जल आयोग की टीम के सर्वे के बाद घन मीटर बढ़ा दिया जाएगा। पहले दिन कांटों में नेटवर्क कम होने से निकासी में देरी हुई। जिससे वाहनों में लंबी कतार लग गई। शारदा नदी में 4 कांटों से खनन वाहनों की आवाजाही हो रही है। बताया कि ओवरलोड ले जाने वाले वाहन कांटे के पास लॉक हो जाएंगे। फिर जिन्हें अगले दिन खड़ा रहना पड़ेगा। 125 क्विंटल से अधिक खनन ले जाने वाले वाहन लॉक हो जाएंगे। प्रत्येक वाहन के टोकन मनी 3 हजार रखी गई है। इधर मां शारदा खनन यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने शारदा नदी में पूजा अर्चना कि उन्होंने बताया कि खनन अब सुचारू रूप से चलता रहेगा। अधिक डिमांड होने पर प्रत्येक वाहन को दो चक्कर दिए जाएंगे। पहले दिन नेटवर्किंग ठीक ना होने के कारण वाहनों को बिना रमन्ने के भेजा गया।

