जनपद चम्पावत

लोहाघाट क्षेत्र से गुमशुदा बालिका को लुधियाना से सकुशल किया गया बरामद, परिजनों के सुपुर्द किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चमपावत में गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही कर गुमशुदाओं को तलाश करते हुए बरामद कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को पंजाब के लुधियानी से सकुशल बरामद किया है।
गत 24 जनवरी को थाना लोहाघाट क्षेत्र से एक 17 वर्षिय नाबालिग बालिका बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उनके द्वारा थाना लोहाघाट में इसकी सूचना दी गयी। जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में FIR NO-08/2022 अन्तर्गत धारा 365 भादवि पंजीकृत कर नाबालिक की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक AHTU शान्ति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ व सघन चेकिंग चलाया गया। क्षेत्र के मुख्य-मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। साथ ही पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदों को सम्पर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व् स्थानों में रवाना कर आवश्यक पतारसी / सुरागरसी / खोजबीन की गई । पुलिस टीम के निरन्तर प्रयासों के नाबालिक बालिका का लुधियाना, पंजाब क्षेत्र मे होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा लुधियाना से सकुशल उक्त नाबालिग बालिका को बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक AHTU शान्ति कुमार गंगवार, कांस्टेबल गणेश सिंह, सुभाष पांडेय, मनोज कुमार, राजेन्द्र भट्ट व ममता गोस्वामी शामिल रहीं।

Ad Ad
Ad