लोहाघाट : सफेद पट्टी के भीतर कुछ समय के लिए खड़े होंगे ग्राहकों के वाहन
लोहाघाट। नगर के स्टेशन बाजार में ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने को लेकर प्रशासन, पुलिस और व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से स्टेशन बाजार में सफेद पट्टी के भीतर ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने देने पर सहमति बनी। व्यापारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे।बुधवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम रिंकू बिष्ट की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। व्यापारियों ने स्टेशन बाजार में ग्राहकों के वाहन खड़े करने के लिए जगह निर्धारित करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि स्टेशन बाजार में सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़े होते ही पुलिस चालान कर रही है। चालान के डर से ग्राहक उनकी दुकानों में नहीं आ रहे हैं। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।
तय किया गया कि स्टेशन बाजार में चौड़ाई वाले स्थानों पर सफेद पट्टी के भीतर ग्राहकों के दोपहिया वाहन कुछ समय के लिए खड़े होंगे। वहीं व्यापारियों के वाहन बिजली घर के सामने और मीट मंडी में बनी पार्किंग में खड़े होंगे। ग्राहकों के वाहन भी 10-15 मिनट तक ही खड़े रहेंगे। इससे अधिक देर तक वाहन खड़ा होने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, भूपाल सिंह मेहता, मनीष जुकरिया, हेम चंद्र राय, राजू गड़कोटी, प्रमोद गहतोड़ी, अनूप सगटा, दानू सुतेड़ी आदि मौजूद रहे।