जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट क्षेत्र से गुमशुदा युवक को गुडगांव से किया गया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। जनपद पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र से गुमशुदा हुए एक युवक को गुडगांव से सकुशल बरामद किया। दिनांक 28/10/ 2021 को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत गवानाड़ाग, लोहाघाट क्षेत्र से एक 18 वर्षिय युवक घर से बिना बताये कही चला गया था। परिजनों द्वारा काफी ढ़ूढखोज करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो उनके द्वारा तत्काल थाना लोहाघाट में उसकी सूचना दी गयी। सूचना पर तत्काल एसआई तेज कुमार थाना लोहाघाट के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवक की तलाश हेतु स्थानीय क्षेत्रों, सरहदीय जनपदों से सम्पर्क किया गया तथा क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए खोजबीन की गयी। पुलिस टीम द्वारा इस सम्बन्ध में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार खोजबीन करने तथा सुरागरसी पतारसी करने तथा मोबाईल सर्विलांस की मदद से उक्त गुमशुदा का गुड़गांव, उत्तर प्रदेश DTDC – कापासेरा बार्डर बस स्टेशन में होना प्रकाश में आया। थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से गुमशुदा को वापस लोहाघाट बुलवाया गया। आज दिनांक 7/11/2021 को उक्त गुमशुदा के सकुशल लोहाघाट पहुचने पर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एसओ जसवीर चौहान, उपनिरीक्षक तेज कुमार व कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।

Ad