उत्तराखण्डनवीनतम

नदी में नंगा नहाने वालों की विधायक ने की एसएसपी से शिकायत, दारू मुर्गा पार्टी पर रोक लगाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा से विधायक राम सिंह कैड़ा अपने क्षेत्र की एक विचित्र समस्या को लेकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही बाहरी इलाकों के लोग उनकी विधानसभा क्षेत्र के अमृतपुर, अमिया सहित गौला नदी के किनारे पहुंचकर नदी में नंगा नहाते हैं और दारु मुर्गे की पार्टी कर वहां का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। क्योंकि उन इलाकों की ग्रामीण महिलाएं और बच्चे इस तरह की हरकतों से बेहद परेशान हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक राम सिंह कैड़ा ने एसएसपी से कहा कि वहां दारू मुर्गा पार्टी करने वाले बाहर से आये लोग अंतर्वस्त्र उतारकर नंगा नहाते हैं। जिस वजह से उस इलाके का माहौल पूरी तरह खराब हो रहा है और वो लोग कार में तेज म्यूजिक बजाकर सड़क पर ही डांस भी करते हैं। विधायक ने एसएसपी को ज्ञापन देकर अमृतपुर, अमिया, सहित अन्य नदी वाले इलाकों में चौकी खोलकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि इस तरह की अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के कहा है। साथ ही लोगों में शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश जारी किए जाएंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड