खेलबनबसा

विधायक गहतोड़ी ने मिनी स्टेडियम बनबसा के कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। मिनी स्टेडियम बनबसा में खेल विभाग की ओर से आयोजित कराटे शिविर में बनबसा के साथ ही चकरपुर व खटीमा के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं। बच्चों के कुशल प्रशिक्षण को विभाग की ओर से बनबसा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय रावत को नियुक्त किया है। कोच विजय रावत ने बताया कि अब तक बनबसा के 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं, परंतु असुविधाओं के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने में असफल रहे हैं।
गत 26 दिसंबर को रुद्रपुर के युवा कल्याण विभाग के इंडोर हॉल में जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित 4वीं शहीद उधम सिंह ओपन कराटे प्रतियोगिता में मिनी स्टेडियम बनबसा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 2 काँस्य पदक अर्जित किए थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से एक लाख रुपये प्राप्त कर सम्मानित कृष्णकांत कौशल के असम राइफल की कराटे टीम में चयन के लिए ट्रॉयल देने पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नेशनल कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को कराटे किट देने का आश्वासन दिया। विधायक गहतोड़ी ने सभी खिलाड़ियों को अपने राज्य तथा देश के लिए पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि महिलाओं को कराटे प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए ताकि महिलाए अपनी सुरक्षा स्वयं कर पाने में समर्थ बन सकें।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड