जनपद चम्पावतटनकपुर

जलभराव को लेकर विधायक गहतोड़ी ने टनकपुर में ली अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए जलभराव व उसकी वजह से लोगों को रही समस्याओं को लेकर सोमवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने तहसील सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली गई और लोगों को इससे होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। विधायक ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के संबंध में जानकारी हासिल की। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एनएचआई एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। एनएच पर नालियों को लेकर भी सवाल उठाए गए। साथ ही लोनिवि की सड़कों के मानसून सत्र में लगातार क्षतिग्रस्त होने पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए। इस पर विधायक ने दोनों ही विभागों द्वारा कराए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते विभागीय अधिकारियों को लताड़ लगाई। वहीं अन्य विभागीय अधिकारियों को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारणों को जानने और अतिक्रमण आदि को चिन्हित कर जल निकासी की ब्यवस्था के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने बाढ़ आपदा राहत कार्य करने, भू-कटाव आदि के लिए वायर क्रेट आदि सुरक्षा कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक पवन जुकरिया, विरेन्द्र पुंडीर, प्रतिभा जोशी, अमर सिंह मंगला, नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, प्रभारी ईओ बनबसा केएस रंजन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.डीके शर्मा, सिंचाई विभाग के एई जेएस कांडपाल, लोनिवि के एई पीएस बिष्ट, नगर पालिका जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, नगर पंचायत प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, गाम प्रधान महेश मुरारी, हरीश कुमार, गणेश महर, बिजली विभाग के जेई परविंदर सिंह, देवीपुरा प्रधान दीपक प्रकाश, आमबाग की मोहनी चंद, छीनिगोठ की पूजा जोशी, मनिहारगोठ की आयशा खातून, नायकगोठ के विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad