जनपद चम्पावतटनकपुर

विधायक गहतोड़ी ने कहा गांवों को नहीं होने दी जाएगी किसी तरह की हानि

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उचौलीगोठ के 28 एकड़ में खनन शुरू किए जाने का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार दबाव बनाए जाने से ग्रामीण भड़क उठे हैं। उन्होंने आज पथराव तक कर दिया। वहीं विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और कहा कि खनन कार्य से किसी भी गांव को हानि नहीं होने दी जाएगी। कहा कि जिससे गांवों को खतरा हो उस खनन का कोई फायदा नहीं। मालूम हो कि तीन दिनों से प्रशासन और ग्रामीणों के बीच खनन को लेकर टकराव की स्थिति बन रही है। ग्रामीण खासे गुस्से में हैं। प्रशासन 28 एकड़ में रीवर ट्रेनिंग के तहत खनन कराना चाह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से गांवों को खतरा है। लगातार बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। वहीं बरसात का मौसम आने वाला है। ऐसे में गांवों के बह जाने का खतरा है। कल हुए हंगामे के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था। जिनका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है। वहीं उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि 28 एकड़ में राज्य की खनन नीति के तहत टेंडर प्रक्रिया कर खनन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों ने मशीनों व वाहनों को क्षति पहुंचाई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक की ओर से ली गई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, देवेंद्र सिंह सामंत, गणेश महर, मान सिंह, त्रिलोक सिंह, दीपक सिंह, राजू सिंह, विनोद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड